फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव बने अनिल वर्मा
फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर्स ऑर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय सचिव बने अनिल वर्मा
देहरादून, रक्तदान के क्षेत्र में राष्ट्र की सबसे अग्रणी संस्था फेडरेशन ऑफ ब्लड ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में दार्जिलिंग में दो दिवसीय वेबिनार आयोजित किया गया।
सत्र के दूसरे दिन एफबीडीओआई की वार्षिक साधारण सभा में वर्ष 2023 तक नई गवर्निंग बॉडी के चुनाव भी हुए। चुनाव में देहरादून के अनिल वर्मा को फेडरेशन का राष्ट्रीय सचिव चुना गया। उल्लेखनिय है कि रक्तदान अभियान में राष्ट्रीय स्तर पर डॉ० कार्ल लैंडस्टीनर अवार्ड से सम्मानित अनिल वर्मा ने 138 बार रक्तदान करने के साथ ही रक्तदाता प्रेरक के रूप में राष्ट्रीय स्तर पर अति विशिष्ट योगदान दिया है।
वेबीनार में देशभर के सभी राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वैच्छिक रक्तदान को सौ प्रतिशत करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही संगठन को और गतिशील बनाने के लिए नई गवर्निंग बॉडी का गठन किया।
एफ० बी० डी० ओ० आई० के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० एन० के० भाटिया ने अनिल वर्मा सहित समस्त कार्यकारिणी को बधाई दीं। सचिव चुने जाने के उपरांत वर्मा ने समस्त कार्यकारिणी का आभार व्यक्त करते हुए स्वैच्छिक रक्तदान आंदोलन को और अधिक गतिशील बनाने का आश्वासन दिया।