पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पोस्टर लॉन्च
पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पोस्टर लॉन्च
देहरादून, मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पौड़ीसांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कर कमलों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का पोस्टर लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर तीरथ सिंह रावत ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आपका संगठन बहुत लंबे समय से सक्रिय है और इसी मुहिम पर लगातार हर जरूरतमंद की सहायता कर रहा है। प्रधानमंत्री के दिखाए हुए मार्ग पर निरंतर कार्य कर रहा है, आप सभी बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संगठन देश के यशस्वी ऊर्जावान प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करने की पूरी-पूरी कोशिश कर रहा है। काफी हद तक सफल रहा है, चाहे वह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान हो, कोरोना वैश्विक महामारी में भी हर तरह से संगठन ने हर तरह की मदद बढ़-चढ़कर की है। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने तीरथ सिंह रावत का धन्यवाद किया और कहा कि जो सेवा हम जरूरतमंदों की जब-जब करते हैं उतना ही ऊर्जावान अपने को पाते हैं। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष लच्छू गुप्ता, प्रदेश सचिव एसपी सिंह, कानूनी सलाहकार राजकुमार तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।