‘मन की बात’ का हर एपिसोड समाज को नई दिशा और प्रेरणा देता : मुख्यमंत्री धामी - Shaurya Mail

Breaking News

‘मन की बात’ का हर एपिसोड समाज को नई दिशा और प्रेरणा देता : मुख्यमंत्री धामी

 ‘मन की बात’ का हर एपिसोड समाज को नई दिशा और प्रेरणा देता : मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड(देहरादून),रविवार 25 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड के निकट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 130वें एपिसोड को सुना। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्हाेंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम देश को सकारात्मक सोच और सेवा भावना से जोड़ने का सशक्त माध्यम बन चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ को आमजन का कार्यक्रम बनाकर समाज के उन लोगों को देश-दुनिया से परिचित कराया है, जो सामान्य परिस्थितियों में भी निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं। इस कार्यक्रम से लोगों को नई प्रेरणा मिलती है और राष्ट्र निर्माण में भागीदारी बढ़ती है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत इनोवेशन, साइंस, टेक्नोलॉजी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में एआई हर क्षेत्र में अहम भूमिका निभाएगा, जिससे कार्यों की गति और गुणवत्ता दोनों में बड़ा बदलाव आएगा। राज्य में एआई के उपयोग को बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से उत्तराखंड में कई ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लिए गए हैं, जिनसे राज्य की देशभर में अलग पहचान बनी है। उन्होंने बताया कि 27 जनवरी को राज्य में समान नागरिक संहिता लागू हुए एक वर्ष पूरे हो जाएंगे, जो 2022 विधानसभा चुनाव से पहले किए गए वादे की पूर्ति का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सीमावर्ती और सामरिक दृष्टि से संवेदनशील राज्य है, साथ ही चारधाम, गंगा और यमुना की उद्गम स्थली भी है। ऐसे में राज्य में सभी नागरिकों के लिए समान कानून आवश्यक था। उन्होंने सभी से केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक खजान दास, विधायक सुरेश गढ़िया सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!