प्रवेश परीक्षाओं में 2022 तक शुल्क समाप्त
प्रवेश परीक्षाओं में 2022 तक शुल्क समाप्त
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज जन्मदिवस है। इस दौरान उन्होनंे बेहद सादगी से अपना जन्मदिन अनाथ बच्चांे के साथ मनाया एवं युवाआंे के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोगए उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए होने वाले आवेदन पत्रों के शुल्क को माफ करने की घोषणा की।
जन्मदिवस पर की गयी इस घोषणा के अनुसार उन्होंने मार्च 2022 तक प्रदेश में होने वाली सभी प्रतियोगी परीक्षाओं का आवेदन शुल्क माफ करने की घोषणा की है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लोक सेवा आयोगए चयन आयोग समेत अन्य भर्तियों के लिए आने वाले फार्म भरने पर युवाओं को कोई फीस नहीं चुकानी होगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोन संक्रमण के कारण रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा है, जिससे बेरोजगार युवा भी अछूते नहीं रहे हैं। इसी परेशानी को देखते हुए राज्य में होने वाली सभी भर्तियों के लिए आवेदन पत्रों के शुल्क को माफ कर दिया जाएगा।