Breaking News

आसमान से जमीन तक छाया उत्साह, रजत जयंती पर युवाओं ने रचा जोश का इतिहास

 आसमान से जमीन तक छाया उत्साह, रजत जयंती पर युवाओं ने रचा जोश का इतिहास

उत्तराखंड(देहरादून),शुक्रवार 07 नवंबर 2025 

राजधानी देहरादून में रजत जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन, खेल और युवा कल्याण विभाग की संयुक्त तत्वाधान में हॉट एयर बैलून राइड, पैराग्लाइडिंग एवं मैराथन दौड़ आयोजित कर युवाओं को फिट इंडिया मूवमेंट की ओर अग्रसर किया। साथ ही विभिन्न जगहों में आयोजित साहसिक खेलों ने भी युवा स्कूली छात्राओं छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।

जनपद देहरादून के डोईवाला ब्लॉक के थानों में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रागंण में हॉट एयर बैलून राइड का आयोजन किया गया। जिसमें कई युवाओं ने प्रतिभाग कर हॉट एयर बैलून का आनंद लिया। साथ ही स्कूली छात्र छात्राओं ने इस साहसिक खेल का अनुभव भी किया।

इसी के साथ थानो न्याय पंचायत के ग्राम चक तलाई में पैराग्लाइडिंग का आयोजन किया गया। जिसमे बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग देहरादून के अनुभवी पैराग्लाइडर्स ने पैराग्लाइडिंग कर आसमान में करतबबाज़ी दिखाई और एयरो शो व एक्यूरेसी स्ट्रेंथ का प्रदर्शन किया।

वहीं 07 नवंबर को सुबह देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से आठ किलोमीटर मैराथन दौड का आयोजन किया गया। मैराथन में 700 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग कर फिट इंडिया मूवमेंट में अपनी भागीदारी निभाई। फिट उत्तराखंड और फिट इंडिया मूवमेंट की मुहिम को आगे बढ़ते हुए युवाओं ने दौड़ लगाकर स्वस्थ शरीर के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

जिला पर्यटन अधिकारी वृजेन्द्र पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इन सभी कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं ने रजत जयंती वर्ष को अपना अनुभवी वर्ष के तौर पर उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभाई। इन तीनों प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!