इंग्लैंड की टीम के तीन क्रिकेटरों सहित सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए
इंग्लैंड की टीम के तीन क्रिकेटरों सहित सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए
पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड की टीम के तीन क्रिकेटरों सहित सात सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह तब हुआ है जब इंग्लैंड को ठीक 2 दिन बाद यानी कि 8 जुलाई से पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। लेकिन, अब 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले ही कोरोना के मामलों ने ईसीबी और अन्य खिलाड़ियों के लिए चिंताएं बढ़ा दी हैं।
इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि खुद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने की है। बता दें कि इंग्लैंड को पाकिस्तान के विरुद्ध तीन वनडे और इतने ही टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। हालाँकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए 8 जुलाई को होने वाले पहले मैच के कार्यक्रम को बदलना पड़ सकता है।
इंग्लैंड के क्रिकेटर और स्टॉफ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज पर भी खतरा मंडराने लगा है। पाकिस्तान के खिलाफ निर्धारित सीरीज के समाप्ति के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड से ही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अगस्त से ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में खेला जाएगा।