Breaking News

आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दून स्कूल के दो छात्र भी मिले संक्रमित

 आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दून स्कूल के दो छात्र भी मिले संक्रमित

आठ नए कोरोना संक्रमित मिले, दून स्कूल के दो छात्र भी मिले संक्रमित

 

देहरादून। उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में आठ नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। छह मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मामलों की संख्या 177 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को केवल पांच जिलों देहरादून में तीन, हरिद्वार में दो व नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में एक-एक मरीज संक्रमित मिला है।

प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343747 हो गई है। इनमें से 330047 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7397 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.01 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.07 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं दून स्कूल के दो छात्रों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों हाल ही में चंडीगढ़ से स्कूल में पहुंचे थे। जिसके बाद से दोनों को क्वारंटीन किया गया था। इस दौरान दोनों की कोरोना जांच की गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद दोनों छात्रों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!