Breaking News

आठ कारोबारियों के यहां छापा, करोड़ों की कर चोरी पकड़ी

 आठ कारोबारियों के यहां छापा, करोड़ों की कर चोरी पकड़ी

आठ कारोबारियों के यहां छापा, करोड़ों की कर चोरी पकड़ी

देहरादून। कर चोरी की निरंतर मिल रही शिकायतों के चलते स्टेट जीएसटी की टीम ने देहरादून व हरिद्वार के आठ पान-मसाला कारोबारियों के यहां एक साथ छापेमारी की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कारोबारी अब तक पांच करोड़ रुपये की कर चोरी कर चुके हैं। यह छापेमारी संयुक्त आयुक्त संजीव सोलंकी व सुनीता पांडे के नेतृत्व में की गई। जीएसटी अधिकारियों के मुताबिक कई व्यापारी दिल्ली के व्यापारियों को माल की फर्जी बिक्री दर्शा रहे थे।

जिसके चलते राज्य को कर नहीं मिल रहा था। छापेमारी में चार ऐसी फर्म की जानकारी भी मिली जो सिर्फ कागजों में चल रही थी और इनके माध्यम से प्रदेश से बाहर माल की फर्जी बिक्री दिखाई जा रही थी। छापेमारी के दौरान जीएसटी अधिकारियों ने बड़े पैमाने पर आय-व्यय के रिकार्ड जब्त किए और बड़े स्तर पर अघोषित माल भी जब्त किया गया। बताया जा रहा है कि विस्तृत जांच में कर चोरी का आंकड़ा बढ़ सकता है। वहीं, आयुक्त राज्य कर अहमद इकबाल ने पान-मसाला संबंधी कारोबारियों पर छापेमारी जारी रखने के निर्देश दिए हैं।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!