अर्थ एवं संख्याधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
अर्थ एवं संख्याधिकारियों का ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित
नैनीताल, निदेशालय अर्थ एंव संख्या देहरादून द्वारा विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु मतदाताओं के जागरूकता के लिए प्रारम्भिक चरण के सर्वेक्षण 2021 के लिए अर्थ एवं संख्याधिकारियों ऑनलाईन प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।
उत्तराखण्ड राज्य के मतदाताओं के विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 विषयक ज्ञान, दृष्टिकोट और अभ्यास के बेस लाईन के प्रारम्भिक चरण हेतु नियोजन विभाग उत्तराखण्ड द्वारा ऑनलाईन प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित किया गया, जिसमें जनपद नैनीताल के जिला अर्थ एंव संख्याधिकारी ललित मोहन जोशी तथा समस्त अपर संख्याधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में सर्वेक्षण के महत्व प्रश्नावली एंव सावधानियों तथा विभिन्न अनुदेशों के सम्बन्ध में प्रशिक्षण किया गया। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर तत्काल शुरू करते हुए यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है।
अर्थ एंव संख्याधिकारी श्री जोशी ने बताया कि प्रथम चरण में विधानसभा वार चयनित मतदाताओं विधान सभा 2022 को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं की निर्वाचन एंव मतदान के प्रति जागरूकता सम्बन्धी जानकारी हेतु प्रश्न पूछे जायेगें, सभी विधान सभा क्षेत्रों के चयनित मतदाता केन्द्रों से सूचना एकत्र की जायेगी तथा दूसरे चरण में फोकस ग्रुप डिस्कशन चयनित जनपदों में कुछ निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित किया जायेगा, जिसमें आगामी निर्वाचन हेतु मतदाताओं द्वारा अपने विचार प्रकट किये जायेगें जिसके आधार पर प्राप्त निष्कर्ष निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।