Breaking News

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सुबह-सुबह लगे भूकम्प के झटके

 हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में सुबह-सुबह लगे भूकम्प के झटके

हिमाचल प्रदेश(शिमला),मंगलवार 05 मार्च 2024

हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला में मंगलवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 56 मिनट पर कुछ सेकंड के लिए आए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 3 दशमलव 2 मापी गई और इसका केंद्र थुनाग के क्योली नामक स्थान पर दर्ज किया गया। यह क्षेत्र मंडी और कुल्लु जिला की सीमा पर स्थित है। कुल्लू और बिलासपुर जिलों में भी लोगों ने भी भूकम्प के झटकों को महसूस किया। भूकम्प की गहराई जमीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे रही। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि भूकम्प की तीव्रता ज्यादा नहीं रही और कहीं भी इससे नुकसान नहीं हुआ। मंडी जिला में इससे पहले भी कई बार भूकम्प के झटके लग चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश भूकम्प के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और जोन चार व पांच में शामिल है। वर्ष 1905 में राज्य के कांगड़ा और चम्बा जिलों में विनाशकारी भूकम्प आने से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!