Breaking News

उत्तराखंड में फिर डोली धरती, भूकंप के महसूस हुए झटके

 उत्तराखंड में फिर डोली धरती, भूकंप के महसूस हुए झटके

उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 4 नवंबर 2023

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग। उत्तराखंड में आज देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक देहरादून नैनीताल, हरिद्वार चंपावत, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर समेत उत्तराखंड के लगभग सभी जनपदों में आज शुक्रवार की रात 11:32 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 बताई जा रही है।

भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। रिएक्टर स्केल में भूकंप की तीव्रता 5.9 मैग्नीट्यूड थी। नैनीताल जिले में जैसे ही रात 11:32 पर मिनट पर भूकंप का झटका महसूस हुआ। घरों के अंदर लगे पंखे भी हिलने लगे। लोग सहमकर घरों से बाहर दौड़ पड़े। इंटरनेट मीडिया में पोस्ट डालने लगे। एक-दूसरे को फोन कर हालचाल जानने लगे। भूकंप का केंद्र नेपाल देश के जमीन के अंदर 7 किलोमीटर अंदर नापा गया। वहीं राष्ट्रीय भूकंपीय निगरानी केंद्र (एनएसएमसी) के अनुसार अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के अलावा दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटकों से धरती कांप गई भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोगों में हड़कंप मच गया अचानक आए इस भूकंप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर आ गए. हाईराइज सोसाइटी में भी लोग असेंबली एरिया में इकट्ठा हुए।

भूकंप के झटके रात के 11 बजकर 32 मिनट पर महसूस किए गए। आ रही खबरों के अनुसार ट्रैक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में थारिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है। जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!