Breaking News

नशे के अवैध करोबार पर रोक लगाने की मांग

 नशे के अवैध करोबार पर रोक लगाने की मांग

 

देहरादून, देहरादून शहर में नशे के अवैध करोबार पर रोक लगाने की मांग को लेकर कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी अशोक कुमार से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर नशे के खिलाफ अभियान चलाकर नकेल कसने की मांग उठाई।

महानगर कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस महानिदेशक से मिला। डीजीपी को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पटेलनगर, मेहूंवाला, राजीवनगर, डालनवाला, बिंदाल बस्ती, मित्रलोक कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, निंबूवाला, चोरखाला, डाकरा, पूरण बस्ती भाग दो, आर्य नगर आदि क्षेत्रों में नशे का अवैध कारोबार हो रहा है। पंजाब में सख्ती के बाद नशा तस्कर उत्तराखंड में कारोबार बढ़ा रहे हैं। यह चिंता का विषय है। देहरादून के संवेदनशील क्षेत्रों में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने की मांग उठाई। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, आनंद त्यागी, अनुराग गुप्ता, मीना रावत, कोमल बोहरा, संगीता गुप्ता, अमृता कौशल, प्रवेश त्यागी, सुनील बांगा, रीता रानी आदि थे।

कांग्रेस पार्षद कोमल बोरा के साथ हुए अभद्र व्यवहार की शिकायत भी डीजीपी से की। कांग्रेस ने एक अन्य ज्ञापन में बताया कि बल्लूपुर क्षेत्र में एक कांप्लेक्स स्वामी ने नगर निगम के नाले को पाटकर सीसी निर्माण करा दिया है। स्थानीय पार्षद कोमल वोहरा ने इसकी शिकायत की। आरोप है कि नगर निगम ने जब अतिक्रमण हटाया तो संबंधित कांप्लेक्स स्वामी ने धमकी दी। महिला पार्षद के साथ भी गाली-गलौच की गई। उन्होंने डीजीपी से कार्रवाई की मांग उठाई।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!