डीआरएम मुरादाबाद ने मुख्यमंत्री से की भेंट, अर्द्धकुंभ व भविष्य की रेल परियोजनाओं पर हुई चर्चा - Shaurya Mail

Breaking News

डीआरएम मुरादाबाद ने मुख्यमंत्री से की भेंट, अर्द्धकुंभ व भविष्य की रेल परियोजनाओं पर हुई चर्चा

 डीआरएम मुरादाबाद ने मुख्यमंत्री से की भेंट, अर्द्धकुंभ व भविष्य की रेल परियोजनाओं पर हुई चर्चा

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 22 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गुरुवार को मुरादाबाद की डीआरएम विनीता श्रीवास्तव ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच अर्द्धकुंभ के दौरान यात्री सुविधाओं, राज्य में रेल अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण, पूर्ण एवं प्रगतिरत रेल परियोजनाओं और भविष्य की आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

आज मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कुछ लंबित आरओबी और एलएचएस कार्यों पर राज्य और रेलवे के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार–देहरादून रेल खंड की क्षमता वृद्धि, टनकपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास और आगामी अर्द्धकुंभ के मद्देनज़र रेल एवं यात्री सुविधाओं से संबंधित सभी तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए।

डीआरएम विनीता ने मुख्यमंत्री को बताया कि उत्तराखंड में कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाएं पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि रुड़की–देवबंद नई रेलवे लाइन (27.45 किमी) का कमीशनिंग हो चुका है, जिसमें बनहेड़ा खास और झबरेड़ा में नए स्टेशन बनाए गए हैं। साथ ही लक्सर–हरिद्वार रेल खंड पर गति 110 किमी प्रति घंटा तक बढ़ाई गई है,जबकि सहारनपुर–हरिद्वार खंड के लिए भी गति वृद्धि का प्रस्ताव है। उन्होंने यह भी बताया कि 130 किमी प्रति घंटा गति के लिए डीपीआर स्वीकृत हो चुकी है और दीर्घकालिक रूप से 160 किमी प्रति घंटा गति के लिए मार्गों की पहचान की गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न स्थानों पर आरओबी,आरयूबी और एलएचएस से जुड़े कार्य पूरे किए गए हैं,जिससे रेलवे क्रॉसिंग पर सुरक्षा बढ़ी है और यातायात जाम की समस्या में कमी आई है। वहीं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत हर्रावाला,रुड़की और कोटद्वार स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त हरिद्वार और देहरादून रेलवे स्टेशनों के व्यापक पुनर्विकास तथा योग नगरी ऋषिकेश–कर्णप्रयाग नई रेलवे लाइन परियोजना की प्रगति की भी जानकारी दी गई।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!