दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पूछताछ को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया

दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पूछताछ को दो दिन के लिए रिमांड पर लिया
देहरादून। दोहरे हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने पूछताछ के लिए दो दिन के लिए रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने मामले में युवक से पूछताछ शुरू कर दी है। गत दो दिसंबर को घर से लापता हुए अरमान निवासी पीठवाली गली सेलाकुई मूल निवासी हम्हेडा जिला बिजनौर का रायवाला पुल के नीचे झाड़ियों में शव बरामद हुआ था। इस मामले में पुलिस ने मुशील अली पुत्र रहमत अली निवासी मूढा, सवामामपुर थाना गोला जिला लखीमपुर यूपी हाल निवासी क्लेमनटाउन देहरादून और उसकी प्रेमिका किरन साहनी निवासी बिंदालपुल चुक्खू मोहल्ला देहरादून मूल निवासी अतरवेल थाना सिंगवाडा जिला दरभंगा बिहार को गिरफ्तार किया था। जिन्हे जेल भेज दिया है।
अरमान की हत्या में गिरफ्तार आरोपी मुशील ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया था कि अरमान के उसकी पत्नी बबली बानो निवासी बेगमबाद लखीमपुर खीरी से प्रेम संबंध थे। जिसके चलते उसने अपना घर सहसपुर से बदलकर टर्नर रोड देहरादून में किया। लेकिन वहां भी अरमान के उसकी पत्नी के साथ संबंध थे। बताया कि पत्नी बबली बानो की सहेली किरन साहनी से प्रेम संबंध हो गये और उससे शादी कर दी। इस बीच उसने अपनी दूसरी पत्नी बबली बानो की टर्नर रोड स्थित घर पर गला दबाकर हत्या कर दी। जिसका शव उसने किरन के साथ मिलकर कलियर के जंगल में फेंक दिया। बताया कि इस बीच अरमान उसकी तीसरी पत्नी किरन से भी संबंध बनाने लगा। बार-बार बबली बानो के बारे में जानकारी ले रहा था। ऐसे में वो बबली बानो की हत्या का खुलासा न कर दे इस के डर व किरन से संबंध बनाने को लेकर उसने किरन के साथ मिलकर अरमान की हत्या की। इस मामले में पुलिस अब तक बबली का शव बरामद नहीं कर पाई है। बबली बानो का शव बरामद करने व हत्या के अन्य सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने सीजेएम कोर्ट देहरादून से आरोपी मुशील की तीन दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी। जिस पर शनिवार को मुशील को कोर्ट में तलब किया गया। जहां सीजेएम कोर्ट से मुशील को दो दिन की पुलिस रिमांड दे दी। सेलाकुई थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को रिमांड मिलने के बाद आरोपी से पूछताछ शुरु कर दी है। बताया कि कलियर के जंगल में आरोपी ने बबली बानो का शव फेंकने की बात कही थी। जहां ले जाकर आरोपी की निशानदेही पर शव बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।