Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्यालय में एक बैठक हुई जिसमे व्यापारियों ने छज्जों के निर्माण हेतु एवम अन्य स्मार्ट सिटी के जो कार्य रुके हुए हैं उन्हें करने पर जोर दिया।

 दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल मुख्यालय में एक बैठक हुई जिसमे व्यापारियों ने छज्जों के निर्माण हेतु एवम अन्य स्मार्ट सिटी के जो कार्य रुके हुए हैं उन्हें करने पर जोर दिया।

 

आज दिनांक 5/11/2022 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मण्डल देहरादून मुख्यालय में एक बैठक आहूत हुई जिसमे व्यापारियों द्वारा स्मार्ट सिटी से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इस बैठक में सबसे एहम मुद्दा दुकानों के जो छज्जे प्रशासन द्वारा तोड़े गए थे उनका निर्माण कार्य अभी तक नही हो पाया जिससे व्यापारी वर्ग को आए दिन धूप और बरसात को झेलना पढ़ता है जिससे उसका सामान खराब होता है और उसकी दुकानों में छज्जे ना होने का कारण ना तो वह अपनी दुकान का नाम बोर्ड पर प्रकाशित कर पा रहा है जिससे ग्राहकों को भी असुविधा का समान करना पढ़ रहा हैं और दुकानदार छज्जे ना होने की वजह से बहुत रोश में हैं।

1. पंकज मैसोन _ बिजली के खंभों को हटाने का एवम बिजली के सभी कार्यों को पूरा करने का जो निर्धारित समय दिया गया था वह कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया हैं।

2. सुशील अग्रवाल व्यापार मंडल मांग करता हैं की घंटा घर से लेकर दर्शानी गेट तक जितने भी गली मोहल्ले पलटन बाजार की नालियों से जुड़े हुए है वह जल्द से जल्द जोड़े जाएं ताकि जो गंदा पानी सड़क पर आ रहा है उससे व्यापारियों एवम ग्राहकों को असुविधा न हो।

3. घंटा घर से लेकर जो कोतवाली तक फुट पाथ बनने हैं उसका भी जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए।

4. पंकज दीदान _ स्मार्ट सिटी द्वारा जो टाइल्स लगाई गई थी वह बहुत जगह से टूट चुकी हैं और डक्ट के उपर जो ढक्कन लगे हुए हैं वह भी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं कृपया इसका जल्द से जल्द पुनः निर्माण किया जाए।

5. मनन आनंद – स्मार्ट सिटी द्वारा जो बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने थे उसका कार्य भी जल्द से जल्द प्रारंभ किया जाए क्योंकि बाजारों में हो रही अप्रिय घटनाओं पर भी नजर रखी जा सके।

इस सब कार्यवाही के लिए सोमवार को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मैसोन अपने व्यापारियों के साथ डीएम को 12:30 बजे कचहरी परिसर में ज्ञापन सौंपेंगे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!