Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार

 दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार ने समाचार पत्र विक्रेताओं को बांटे उपहार

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 08 अक्टूबर 2025

आज दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के समाचार पत्र विक्रेता सिटी बैंकट हाल में एकत्रित हुए। सभी ने एक दूसरे को दीपावली के शुभ अवसर पर एक दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के विक्रेताओं ने यूनियन के हित में अपने विचार रखें।
दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी हरप्रीत सिंह ने कहा कि जब हम सभी संगठित होकर रहेंगे तभी हम अपने अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं।
दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी ललित जोशी ने कहा कि जिस प्रकार हम दीपावली पर अपने घर की साफ सफाई करके अपने घर से गंदगी निकालते हैं उसी प्रकार हमें अपने अंदर से भी गलत विचार को मिटा कर अपने को साफ करना पड़ेगा।

दून न्यूज पेपर एजेंट एसोसिएशन पल्टन बाजार के पदाधिकारी राकेश कुमार भट्ट, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल और राकेश शर्मा ने सभी को दीपावाली की शुभकामनाएं दी।

आज के कार्यक्रम में अनिल सोनी, प्रदीप रतूडी, योगेश अरोडा , राजेश, अशोक कुमार राजकुमार, कैलाश बिष्ट ,संजय सिंह रावत ,प्रमोद कुमार ,हरीश कुमार,राजेश शूद,भूपेन्द्र जोशी,मौ० अफजल, राकेश खरो, फतेह बहादुर प्रजापति प्रमोद कश्यप नीरज खुराना,हरीश राम आर्या, नन्हू साहू, राम प्रकाश,मनोज गैरोला,,मौ० शाहनवाज,मोहन सिंह कठैत कुलबीर सिंह रावत, संजय सोनी,हितेष डावरा,सतीश अरोडा,तरसेम मनीकान्त गुप्ता, रंजीत सिंह रावत,मुकेश मित्तल, जगदीश प्रसाद तिवारी , हरीश खुराना, यशपाल धवन, प्रेम धवन,सुनील रावत,श्याम किशोर नौटियाल,आशीष अग्रवाल, पंकज पंवार, गौरव जौहर, वसीम अहमद रवि किरन सिंह, हिमांशु बिष्ट,सोहन लाल डोभाल,अनूप सिंह रावत,संजीव कुमार, राजेश शर्मा,अभिमन्यु शुक्ला,प्रवीन सिंह,कृष्णा चौहान,राकेश रावत, राकेश जोशी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!