Breaking News

बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका स्थापित कर प्रफुल्लित हुए दानीदाता कैलाश

 बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका स्थापित कर प्रफुल्लित हुए दानीदाता कैलाश

उत्तराखंड(देहरादून/ बदरीनाथ धाम),बुधवार 1 नवंबर 2023

बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के तत्वावधान में राजस्थान के दानीदाता कैलाश कुमार सुथार ने भगवान बदरीनाथ मंदिर के आगे श्री बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका लगायी है। इससे बदरीनाथ मंदिर की शोभा और बढ़ गयी है और दूर से ही यह नाम पट्टिका को श्रद्धालुजन देख पा रहे हैं। बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने दानीदाता को साधुवाद दिया है।

विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम की महिमा का वर्णन वेद पुराणों में तो वर्णित है। साथ ही देश के चार धामों में मोक्ष धाम के रूप में भी विख्यात है। सारा बदरी क्षेत्र ईशमय है किंतु जिस भू-भाग में मंदिर स्थित है, उसका अपना महत्व है।

बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि अभी तक बदरीनाथ मंदिर के समीप जगह- जगह बदरीनाथ मंदिर के छोटे बोर्ड लगे थे, लेकिन वह बोर्ड दूर से नहीं दिखाई देते थे। भगवान के नाम की पट्टिका लगने से श्रद्धालुजन दूर से दिन और रात में भगवान बदरीविशाल के मंदिर का नाम देख पा रहे हैं।

कैलाश कुमार सुमेरपुर (पाली) राजस्थान के निवासी हैं। कैलाश कुमार ने बताया कि उनकी हार्दिक इच्छा थी वह भगवान के नाम का बोर्ड मंदिर के आगे सुशोभित करें। इस बारे में वह बदरीनाथ में मंदिर अधिकारी राजेन्द्र चौहान से मिले। इस बाबत बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार से भी वार्ता की, उनका सहयोग भी मिला। बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका राजस्थान में बनकर तैयार हुई और राजस्थान से बदरीनाथ धाम लाकर धाम के नाम के बोर्ड को स्थापित किया। उन्होंने बताया कि मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान ने इस कार्य के लिए उन्हें प्रेरणा दी। भगवान के नाम के इस सेवा कार्य पर उन्होंने स्वेच्छा से साढ़े पांच लाख रुपये खर्च किये। इससे उन्हें अपार खुशी हो रही है।

बदरीनाथ मंदिर की नाम पट्टिका स्थापित करने पर रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह, प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, सहायक अभियंता गिरीश देवली,मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान,राजेंद्र सेमवाल मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़,अजीत भंडारी आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!