डीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की - Shaurya Mail

Breaking News

डीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

 डीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

डीएम ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की

 

अल्मोड़ा, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने आज जिला कार्यालय में ऐतिहासिक कलैक्ट्रेट (मल्ला महल) में चल रहे पुर्ननिर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्माणदायी संस्था यूटीडीबी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कि मल्ला महल के विस्तारीकरण एवं उसमे ढांचागत सुविधाओं के कार्य को समय से किया जाय ताकि इस परियोजना को समय पर पूर्ण किया जा सके। उन्होंने अभी तक किये गये कार्यों पर सन्तोष व्यक्त किया।

जिलाधिकारी ने कहा कि मल्ला महल में लगाये जाने वाले साईनएज और लोगो को तत्काल अपू्रव कराकर अन्तिम रूप देते हुये कार्य प्रारम्भ कर दें। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कार्य योजना के अनुसार सभी कार्य पूर्ण किये जाय। जिलाधिकारी ने जिला पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिये कि मल्ला महल के प्रवेश द्वारों पर जो म्यूरल लगाये जाने है उसके लिये एक कार्य योजना तैयार कर ली जाय। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पास पुराना (एन्टिक) एवं ब्रिटिशकालीन सामान है वे लोग संग्रहालय में एन्टिक सामान को दान कर सकते है जिनके नाम की सूची संग्रहालय में लगाई जायेगी ताकि लोगो को इन वस्तुओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। इस समीक्षा बैठक में ओपन एयर थियेटर, रानी महल में बने रही फोटो गैलरी, साउण्ड एण्ड लाईट शो, ऐपण एवं अल्मोड़ा अर्बन कल्चर के बारे में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, डिप्टी कलेक्ट्रर गौरव पाण्डे, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, अधिशासी अभिन्यता आरईएस नितिन पाण्डे, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चैहान, समिति के सदस्य जयमित्र बिष्ट, प्रभात गंगोला, पवन बिष्ट, मुक्ति दत्ता, युसूफ तिवारी, आर्किटेक्ट स्वाति राय आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!