जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज सामग्री वितरण स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था देखी।
उत्तराखंड(देहरादून),शनिवार 13 अप्रैल 2024
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 निष्पक्ष एवं निर्विघ्न सम्पन्न कराने हेतु जनपद में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन में निर्वाचन सम्बन्धी समुचित कार्यवाही गतिमान है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सोनिका ने आज सामग्री वितरण स्थल महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज का निरीक्षण करते हुए व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्होंने मतदान दिवस हेतु तैयार किय गए पीठासीन अधिकारी थैले/बैग का अवलोकन किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया पीठासीन अधिकारी थैले में चैकलिस्ट से मिलान करते हुए सामग्री रखी जाए तथा इस कार्य में विशेष सावधानी बरते ताकि कोई सामग्री रखने से वंचित न रह जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून/नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता गौरव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयभारत सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।