जनपद में आगामी 15 दिन में होगा लोगों का शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन - Shaurya Mail

Breaking News

जनपद में आगामी 15 दिन में होगा लोगों का शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन

 जनपद में आगामी 15 दिन में होगा लोगों का शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन

जनपद में आगामी 15 दिन में होगा लोगों का शतप्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन

 

नैनीताल, जनपद में आगामी 15 दिन में होगा शतप्रतिशत लोगों का कोविड वैक्सीनेशन। यह बात जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सम्बन्धित अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कही। उन्होंने कहा कि जनपद में अभी 78 प्रतिशत लोगो का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जनपद के सभी लोगो को कोविड वैक्सीनेशन का प्रथम डोज़ लगाना सुनिश्चित करें।

श्री गर्ब्याल ने निर्देश दिये कि सभी मोबाइल वैक्सीनेशन टीमें घर घर जाकर जागरूक करते हुए कोविड वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में मोनीटरिंग करना सुनिश्चित करें साथ प्रतिदिन वैक्सीनेशन की रिपोर्ट जिला कार्यालय व कोविड कन्ट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि संज्ञान में आ रहा है कि ओखलकाण्डा व रामगढ़ में निर्वाचक नामावली के अनुसार कई परिवार विस्थापित हुए हैं, इसलिए इन क्षेत्रों का वैक्सीनशन प्रतिशत कम आ रहा है जबकि हल्द्वानी क्षेत्र में वैक्सीनेशन प्रतिशत 130 प्रतिशत है। उन्होंने उप जिलाधिकारियों व एमओआईसी तथा बूथ लेवल कर्मचारियों को निर्देश दिये कि वे बूथवार निर्वाचक नामावलियों से मिलान करते हुए क्षेत्र में मौजूद सभी परिवारों का कोविड वैक्सीन लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी व एमओआईसी कालाढुंगी को निर्देश देते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत कम दिखाई दे रहा है इसलिए इन क्षेत्रों में फोकस करते हुए विशेष अभियान चलाया जाये। वैक्सीनेशन नियमित जागरूकता व प्रचार-प्रसार किया जाये साथ जनप्रतिनिधियों, गणमान्यों, स्वयं सेवको, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से सहयोग लिया जाये। मुख्य शिक्षा अधिकारी ऑनलाइन क्लासों के माध्यम से विद्यार्थियों का जागरूक करना सुनिश्चित करें कि वे अपने परिवार पड़ोस में जो भी व्यक्ति वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वे अपना वैक्सीनेशन करायें। जिलाधिकारी ने शतप्रतिशत वैक्सीनेशन कराने हेतु सभी अधिकारी-आरटीओ, डीपीआरओ, मुख्य शिक्षा अधिकारी, एमओआईसी समन्वय से कार्य करें तथा जहॉ कहीं पर वैक्सीनेशन हेतु वाहन या ग्राम विकास अधिकारी व पटवारी आदि की जरूरत पड़ती है तो आपसी समन्वय से कार्य करें। वीसी में मुख्य विकास अधिकारी डॉ.सन्दीप तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.भागीरथी जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी एपी सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन, सिटी मजिस्ट्रेट रिचा सिंह, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, मनीष कुमार, गौरव चटवाल, विजय नाथ शुक्ल, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, एमओआइसी आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post