Breaking News

चमोली के आपदा प्रभावित नंदानगर पहुंचे धामी, हर संभव मदद का दिया भरोसा

 चमोली के आपदा प्रभावित नंदानगर पहुंचे धामी, हर संभव मदद का दिया भरोसा

उत्तराखंड(गोपेश्वर),शनिवार 20 सितम्बर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्र नंदानगर पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने प्रभावितों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं रेस्टोरेशन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश। मृतकों के परिजनों पांच-पांच लाख की सहायता के चैक भी दिए।

सीएम धामी ने नंदानगर आपदाग्रस्त क्षेत्रो का निरीक्षण कर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया और प्रभावितों का हाल जाना। आपदा प्रभावित कुंतारी लगा फाली और कुंतारी लगा सरपाणी का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही धुर्मा, मोख, कुंडी, बांसबारा और मोखमल्ला गांवों का हवाई सर्वेक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों से भेंट कर कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार पूरी तरह से प्रभावितों की साथ खड़ी है। प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने राहत कार्यो की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुक़सान का विस्तृत आकलन करने को कहा। उन्होंने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की सहायता राशि के चैक भी प्रदान किये।

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जन-जीवन को जल्द सामान्य करने के लिए राहत एवं बुनियादी सुविधाओं की बहाली के कार्यों को पूरी क्षमता व तत्परता से संचालित करने में निरंतर जुटे रहें। प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत एवं पेयजल की सुचारू आपूर्ति और सभी क्षेत्रों तक सड़क संपर्क बहाल करने के काम को प्राथकिता के साथ हहर हाल में पूरा किया जाए।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आपदा से हुए नुकसान तथा राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है। अब तक 12 घायल व्यक्तियों को हेलीकॉप्टर के माध्यम से हायर सेंटर रेफर किया गया है। इसमें से एक घायल व्यक्ति को एम्स ऋषिकेश तथा 11 घायलों को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर भेजा गया। कुंतरी लगा फाली, सरपाणी, धुर्मा, सेरा एवं मोख में लगभग 45 भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं तथा 15 गौशालाएं भी नष्ट हुई हैं। क्षेत्र में आठ पशु मृत एवं 40 पशु लापता बताए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में का सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है। प्रभावित लोगों को खाद्य सामग्री, आश्रय, स्वास्थ्य एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस दौरान जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, चमोली के एसडीएम आरके पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!