पानी के लिए किया तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन
पानी के लिए किया तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन
बागेश्वर। मेहनरबूंगा में बने पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने पानी के लिए तहसील मुख्यालय में प्रदर्शन किया। एक सप्ताह के भीतर मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को मेहनरबूंगा के लोग कांग्रेस प्रदेश महामंत्री बालकृष्ण के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने जोरदार प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में लोगों का कहना है कि उनकी जमीन में पेयजल योजना बनाई है और योजना से उन्हीं को वंचित रखा गया है। उन्हें पानी के लिए आधा किमी दूर जाना पड़ रहा है। इस समस्या को कई बार उठा चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आमरण अनशन की की चेतावनी दी है। इस आशय का एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी को भी सौंपा। इस मौके पर महेश पंत, बहादुर बिष्ट, जगदीश पांडेय, राजा पांडे, गुड्डू पाठक, दिनेश कुमार, रमेश चंद्र आदि मौजूद रहे।