Dehradun: मां-बाप के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, पुलिस रह गई हैरान; कर्जे में था परिवार - Shaurya Mail

Breaking News

Dehradun: मां-बाप के सड़े-गले शवों के बीच तीन दिन जिंदा रहा नवजात, पुलिस रह गई हैरान; कर्जे में था परिवार

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून से रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है। माता-पिता की सड़ती लाशों के बीच एक चार-पांच दिन के मासूम की बरामदगी हुई है। दरअसल, बच्चे के माता-पिता की मौत करीब तीन दिन पहले हो गई थी। पड़ोसियों ने जब घर से बदबू महसूस किया तो पुलिस को सूचना दी। क्लेमेंट थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची। घर के दरवाजे को किसी प्रकार खोलकर पुलिस भीतर घुसी तो मंजर देखकर हैरान रह गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्चे को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। दावा किया जा रहा है कि युवक ने उधार नहीं चुकाने के कारण पत्नी के साथ सुसाइड कर लिया। इसकी जानकारी किसी को नहीं होने के कारण उनका बच्चा वहां पर पड़ा रहा।

क्या है पूरा मामला?

देहरादून के क्लेमेट थाना क्षेत्र में टर्नर रोड पर एक घर में शव होने की सूचना पुलिस को मिली। 13 जून को मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम सी-13 नंबर मकान में पहुंची। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। कुंडी लगी हुई थी। दरवाजे की जाली काटकर पुलिस कमरे के भीतर दाखिल हुई। वहां जो देखा वह हैरान करने वाला था। महिला और पुरुष की लाश फर्श पर पड़ी हुई थी। दोनों के शव फूल चुके थे। शव सड़ने लगी थी। कमरे में काफी खून जमा था। घर की जांच के दौरान पुलिस को कमरे में 4 से 5 दिन का एक बच्चा मिला। बच्चा जीवित था।
पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलाई। नवजात को दून हॉस्पिटल को भेजा गया। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई पुलिस का दावा है कि दोनों समूह के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं हैं। कमरे में बिखरा हुआ खून उनके मुंह से निकला था। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का खुलासा होगा।

शादी के साल भर बादल मौत

दंपती की मौत के मामले में पुलिस की ओर से जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि शव सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के चहलोली इलाके के काशिफ पुत्र मोहतशिम और उसकी पत्नी अनम का था। 25 वर्षीय काशिफ ने 22 वर्षीय अनम से एक साल पहले शादी की थी। चार माह पहले दोनों यहां किराए के मकान में रहने आए थे। मकान मालिक का नाम सोहेल है। वह उत्तरकाशी के जोशियाडा का रहने वाला है।
पुलिस ने मामले की सूचना काशिफ के परिजनों को दी। इसके बाद उसकी दो शादियों का खुलासा हुआ। काशिफ की शादी पहले ही हो चुकी थी। पहली पत्नी से उसे 5 साल की बच्ची है। एक साल पहले उसने अनम से दूसरी शादी की। अनम पिछले दिनों मां बनी थी।

पहली पत्नी का बड़ा दावा

काशिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पति को लेकर बड़ा दावा किया। उसने कहा कि दो-तीन दिनों से वह उसका फोन नहीं उठा रहा था। काशिफ से नुसरत की आखिरी बातचीत 10 जून को रात में हुई थी। काशिफ ने कहा कि 11 जून को वह गांव आएगा। वहां उसे किसी को 5 लाख रुपए लौटाने थे, जो उसने उधार लिया था। नुसरत ने कहा कि 10 जून की रात के बाद काशिफ का फोन लग रहा था, लेकिन वह उठा नहीं रहे थे। इसके बाद फोन बंद हो गया। परेशान नुसरत जब देहरादून पहुंची तो वहां घर बंद मिला।

नुसरत ने इसके बाद उसने सास-ससुर और देवर को पूरे मामले के बारे में सूचना दी। पुलिस ने इस मामले में कहा कि पहली नजर में केस सुसाइड का लग रहा है। जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने दीजिए, घटना के कारणों का खुलासा होगा। परिवार से पूछताछ हुई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!