देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त
देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानीपोखरी का पुल हुआ क्षतिग्रस्त
-लगातार हो रही बारिश के कारण खैरी मान सिंह में ग्रामीणों का हुवा भारी नुक़सान
देहरादून। पिछले 48 घंटो से हो रही बारीश देहरादून में भी तबाही मचा रही हैं आज देहरादून ऋषिकेश हाईवे पर रानी पोखरी का पुल धड़क कर गिर गया। कई गाड़ियां पुल के ऊपर से गुजरती हुई नदी में गिरी। मौके पर पहुंचा आपदा राहत दल । जनता से अनुरोध है कि वैकल्पिक रास्ते का प्रयोग करें यह रास्ता आवाजाही के लिए पूर्ण रूप से बंद है।
मालदेवता, सहस्रधारा लिंक रोड
भारी बारिश के चलते मालदेवता, सहस्रधारा लिंक रोड कई मीटर तक नदी में समा गयी है। यह घटना खेरी गांव की है खैरी मान सिंह में ग्रामीणों का हुवा भारी नुक़सान। कुछ वाहनों को पानी बहा ले गया ऐसी जानकारी मिली है।