देहरादून: बंजारावाला क्षेत्र में युवती को प्रेमी ने मारा चाकू, पटेल नगर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
देहरादून: प्रेम प्रसंग में नाकाम रहे युवक ने अपनी ही प्रेमिका के गले पर चाकू से वार कर दिया। इसके बाद उसने खुदखुशी करने की भी कोशिश की। परिजनों को जानकारी मिलते ही युवती को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इस बीच पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल युवक को भी अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।
बता दें चंद्रमणी निवासी 23 वर्ष आदर्श गुरुंग अपने क्षेत्र में ही चाउमीन की रेड़ी लगाता है। 19 वर्षीय युवती निवासी बंजारावाला विडलांस कंपनी में नौकरी करती थी। पिछले करीब एक डेढ़ साल पहले दोनों की मुलाकात हुई। दोनों में प्यार हो गया। प्रेम प्रसंग के दौरान दोनों के परिजनों को जानकारी मिल गई. कई बार दोनों परिवारों में विवाद भी हुआ, लेकिन आदर्श गुरुंग युवती के साथ शादी करने की जिद करता रहा।
कल युवक आदर्श गुरुंग युवती की कॉलोनी बंजारावाला पहुंचा उसने युवती को किसी बहाने घर के बाहर बुलाया. इसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई। जिसमें आदर्श गुरुंग ने युवती के गले पर चाकू से वार कर दिया। युवती बेहोश होकर नीचे गिर गई. इसके बाद आदर्श गुरुंग ने मौके पर ही अपने हाथ की नस काट ली स्थानीय लोगों ने आनन फानन में युवती के परिजनों को घटना की सूचना दी जिसके बाद परिजनों युवती को इलाज के अस्पताल ले गये आदर्श गुरुंग को भी पुलिस इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज के बाद आदर्श गुरुंग को गिरफ्तार किया गया।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि युवती की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी आदर्श को अरेस्ट किया है। पुलिस ने बताया आरोपी लगातार शादी के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन युवती इसके लिए तैयार नहीं थी। मना करने पर आदर्श गुरुंग ने पहले चाकू से युवती पर वार किया। इसके बाद उसी चाकू से अपने हाथ की नस भी काट ली युवती के परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी आदर्श गुरंग को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है