उत्तराखण्ड में मंगलवार को राज्य में कोविड-19 के 546 नए मामले आए हैं और राज्य में एक्टिव केसो की संख्या 11885 हो गई है। जबकि 2717 मरीजों ने कोटोना से अपनी जंग जीत ली है वही अभी 8366 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि 13 लोगो की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 43, बागेश्वर में 13, चमोली में 23, चंपावत में 13, देहरादून में 136, हरिद्वार में 69, नैनीताल में 56, पौड़ी गढ़वाल में 07, पिथौरागढ़ में 88, रुद्रप्रयाग में 16, टिहरी गढ़वाल में 33, उधम सिंह नगर में 41 और उत्तरकाशी में 08 नए मामले सामने आए हैं, और अधिक जानकारी के लिए आप स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन भी देख सकते है।