सिक्किम त्रासदी के पांचवें दिन मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हुई, 105 लापता - Shaurya Mail

Breaking News

सिक्किम त्रासदी के पांचवें दिन मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हुई, 105 लापता

 सिक्किम त्रासदी के पांचवें दिन मृतकों की संख्या बढ़कर 33 हुई, 105 लापता

Sikkim: बाढ़ में मरने वालों की संख्या हुई 33, लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी

 

 

सिक्किम : सिक्किम में तीस्ता नदी में आई बाढ़ के मलबे से नौ सैन्यकर्मियों सहित 33 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 105 से ज्यादा लापता लोगों की तलाश के लिए खोज अभियान अब भी जारी है।अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

इस बीच, पश्चिम बंगाल में जलपाईगुड़ी जिला प्रशासन ने बताया कि उन्होंने अब तक तीस्ता नदी की नीचे की ओर बहने वाली धारा से 40 शव बरामद किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 10 शव की पहचान की जा चुकी है।

सिक्किम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसएसडीएमए) के मुताबिक, बुधवार तड़के बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने 60,870 लोगों को प्रभावित किया है। उसने बताया कि राज्य के अलग-अलग हिस्सों से अभी तक 2,563 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है और सिक्किम के ज्यादातर इलाकों का संपर्क दूसरे राज्यों से टूट गया है।

एसएसडीएमए ने बताया कि 105 लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। सिक्किम के पकयोंग जिले में 63, गंगटोक जिले में 20, मंगन में 16 और नामची में छह लोग लापता हैं।

अधिकारियों ने बताया कि खोज अभियान में विशेष रडार, ड्रोन और सेना के श्वान दस्ते को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक पकयोंग में 21, गंगटोक में छह, मंगन में चार और नामची में दो शव बरामद किए गए हैं।

अधिकारियों के मुताबिक, सिक्किम की जीवन रेखा माने जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर सड़कों में दरार आने व तीस्ता नदी पर कई पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से आवाजाही बंद है। उन्होंने बताया कि रंगपो और सिंगताम के बीच खंड को खोलने और उसे चौड़ा करने की प्रक्रिया जारी है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!