गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।
गौरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली।
(गौ माता को राष्टीय गौ माता बनाया जाय)
देव भूमि गोरक्षा वाहिनी के कार्यकर्ताओं के द्वारा रैली निकाली गई। उनकी मांग है कि गौ माता को राष्टीय गौ <माता बनाया जाय। रैली 6 नंबर पुलिया से फव्वारा चौक तक और फिर फव्वारा चौक से वापस 6 नंबर पुलिया तक चली।
देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के संस्थापक श्री विकास सुंदरियाल जी (सोनू मुछ) की अगवाही में कार्यक्रम हुआ।
आचार्य पंडित श्री नत्थी प्रसाद चमोली जी ने पूजा अर्चना करके और नारियल फोड़कर 6 नंबर पुलिया से इस विशाल रैली का शुभारंभ किया ।
इस रैली में मातृशक्ति ने और युवा शक्ति ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
इस रैली के माध्यम से देशवासियों को जगाने की एक छोटी सी को कोशिश की है कि गौ माता को राष्ट्रीय सम्मान मिलना चाहिए ।
देव भूमि गौरक्षा वाहिनी के संस्थापक श्री विकास सुंदरियाल जी (सोनू मुछ) ने बताया कि हमारा संकल्प है कि ही गौ माता को राष्टीय गौमाता जल्द से जल्द घोषित किया जाए।