कोविड के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को रोजगार देने के सबंध में सीएम से मिल - Shaurya Mail

Breaking News

कोविड के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को रोजगार देने के सबंध में सीएम से मिल

 कोविड के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को रोजगार देने के सबंध में सीएम से मिल

कोविड के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को रोजगार देने के सबंध में सीएम से मिल

 

हल्द्वानी/देहरादून, सर्किट हॉउस काठगोदाम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, नैनीताल जिला अध्यक्ष सर्वेन्द्र बिष्ट एवं जिला महामंत्री भूपेन्द्र रावत समेत दर्जनों पत्रकारों ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात करते हुए कोविड-19 के दौर में अपनी जान गंवाने वाले पत्रकारों के परिजनों को रोजगार देने के सबंध में बातचीत करने के साथ ही एक मांगपत्र सौंपा। वही मुख्यमंत्री तीरथ रावत ने श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की बातों को गंभीरता से लेते हुए दिवंगत पत्रकारो के परिजनों को उपनल और पीआरडी से रोजगार देने की बात पर अपनी सहमति जताई और घोषणा करते हुए कहा कि पत्रकारों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी। इस घोषणा के बाद मुख्यमंत्री तीरथ रावत की प्रदेश के पत्रकारों ने सराहना की और इस निर्णय का स्वागत किया। साथ ही कार्यक्रम में कोरोना के दौरान दिवंगत पत्रकारों के परिवार से मुलाकात कर उनसे हाल जाना, इसी क्रम में वरिष्ठ पत्रकार स्व. दानिश खान के पत्नी व पुत्र को शॉल ओढ़कर सम्मान दिया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष तारा जोशी, प्रदेश सचिव अरविन्द मलिक, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष रावत, हल्द्वानी नगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, कमल जगाती, अजय कुमार, राजेन्द्र बिष्ट, खालिद खान, गोविन्द बिष्ट, कार्तिक बिष्ट, राजीव चावल, संजय तलवार, नागेश दुबे, शोएब खान, भूपेश कन्नौजिया, एएन तिवारी, शेर अफगान आदि पत्रकार थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!