देश कभी नहीं भुला सकता शहीदों का बलिदानः कौशिक
देश कभी नहीं भुला सकता शहीदों का बलिदानः कौशिक
देहरादून, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने प्रदेशवासियों को कारगिल विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारे जवान हमारा गौरव है। शहीदों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों ने कारगिल युद्ध में विपरीत परिस्थितियों में अपने पराक्रम और शौर्य से घुसपैठियों को सीमा पार खदेड़ा और कारगिल युद्ध में देश की सीमाओं की रक्षा के लिए उनका सर्वोच्च बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता है। श्री कौशिक ने कहा कि कारगिल युद्ध में बड़ी तादात में उत्तराखण्ड के सपूतों ने भी सीमा के खातिर अपने प्राणों की आहूति दी। भाजपा सरकार शहीदों के परिजनों, पूर्व सैनिको के हितो की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।