टीकाकरण करवाये जाने में प्रशंसनीय भूमिका निभायी जा रही
रुद्रपुर, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल से प्राप्त निर्देशों के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया जनपद की आठों तहसील काशीपुर, जसपुर, बाजपुर, गदरपुर, रूद्रपुर, किच्छा, सितारगंज एवं खटीमा में पराविधिक कार्यकर्तागण द्वारा प्रशासन की सहायता से आयोजित किये जाने वाले टीकाकरण कार्यक्रमों में लोगों का कोविन एप व आरोग्य एप में रजिस्ट्रेशन करवाकर, सराहनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होने बताया आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय, बाबरखेड़ा, जसपुर में पराविधिक कार्यकर्ता मुनेश, राधा स्वामी सत्संग नानकमत्ता में बलजीत कौर व ग्राम अलख देवी गदरपुर में कृष्णा रानी ने प्रशासन द्वारा आयोजित किये गये टीकाकरण कार्यक्रम में व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कोविन एप व आरोग्य सेतु एप पर करवाकर, टीकाकरण करवाये जाने में प्रशंसनीय भूमिका निभायी जा रही है।