आज देहरादून में कोरोना के 203 संक्रमित नए मामले आए
आज देहरादून में कोरोना के 203 संक्रमित नए मामले आए
उत्तराखण्ड में शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में 892 नएमामले आये सामने, 43 की कोरोना से मौत हुई जबकि 4006 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, वही 260 ब्लैक फंगस के मरीज हैं।
प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना के 892 नए मामले सामने आए 43 की मौत हुई और 4006 लोग स्वस्थ होकर डिसचार्ज हुए।
अब तक प्रदेश में 19283 एक्टिव केस का आंकड़ा है। हालांकि रिकवरी रेट 90.44% से अधिक हो रहा है।
जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात की जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 96, बागेश्वर में 15, चमोली में 54, चंपावत में23, देहरादून में 203 हरिद्वार में 112, नैनीताल में 127, पौड़ी में 44, पिथौरागढ़ में 51, रूद्रप्रयाग 33 , टिहरी में 46, यूएसनगर में 76, उत्तरकाशी जिले में 12 नए मामले मिले।