आज देहरादून में कोरोना के 94 नए मामले मिले - Shaurya Mail

Breaking News

आज देहरादून में कोरोना के 94 नए मामले मिले

 आज देहरादून में कोरोना के 94 नए मामले मिले

आज देहरादून में कोरोना के 94 नए मामले मिले

उत्तराखंड, देहरादून में कोरोना की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। गुरुवार 10 जून को 388 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 15 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले बुधवार नौ जून को 513 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। साथ ही गुरुवार दस जून को 3242 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 356 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 56 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 31 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कुल एक्टिव केस 6641 उत्तराखंड में कोरोना के कुल एक्टिव केस 6641 रह गए हैं। कंटेनमेंट जोन भी 114 से घटकर 108 हो गए हैं। यहां एक तरीके से पूर्ण लॉकडाउन है। कोरोना कर्फ्यू की अवधि अब 15 जून की सुबह छह बजे तक है। सुबह आवश्यक वस्तुओं की दुकानें आठ बजे से लेकर सुबह 11 बजे तक खुल रही हैं। वहीं, अन्य दुकानों के लिए दिन तय किए गए हैं। इसके तहत 11 जून को भी सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक समस्त दुकानें खुलेंगी सर्वाधिक संक्रमित देहरादून जिले में मिले उत्तराखंड में गुरुवार 10 जून को किसी भी जिले में कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा दहाई से ऊपर नहीं पहुचा। सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून जिले में मिले। देहरादून में 94, नैनीताल में 60, हरिद्वार में 56, उधमसिंह नगर में 30, चमोली में 28, बागेश्वर में 15, रुद्रप्रयाग में 22, अल्मोड़ा में 24, पिथौरागढ़ में 14, पौड़ी में 14, टिहरी में 7, उत्तरकाशी में 10, चंपावत में 14 नए संक्रमित मिले।अब तक कुल 6878 मौत उत्तराखंड में अब कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 335866 हो गई है। इनमें से 316621 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक प्रदेश में कुल 6878 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत की दर 2.05 फीसद पहुंच गई है। रिकवरी 94.27 फीसद है। वहीं, ब्लैक फंगस के विभिन्न अस्पतालों में अब तक 356 मामले सामने आए हैं। इनमें अब तक 56 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 31 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।पिछले सात दिन के आंकड़े उत्तराखंड बुधवार नौ जून को 513 कोरोना के नए संक्रमित मिले और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। मंगलवार आठ जून को 546 कोरोना के नए संक्रमित, सोमवार सात जून को 395 कोरोना के नए संक्रमित, रविवार छह जून को 446 नए कोरोना के संक्रमित, शनिवार पांच जून को 619 लोग, शुक्रवार चार जून को 892 लोग कोरोना के नए संक्रमित, गुरुवार तीन जून को 589 कोरोना के नए संक्रमित मिले थे। वहीं, सात मई को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। शनिवार 15 मई को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई थी।बढ़ी टीकाकरण की संख्या यदि टीकाकरण की बात की जाए तो गुरुवार 10 जून को 467 केंद्रों में 48290 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। बुधवार नौ जून को 405 केंद्र में 38872 लोगों को, मंगलवार आठ जून को 438 केंद्र में 38993 लोगों को, सोमवार सात जून को 467 केंद्र में 24432 लोगों को, रविवार छह जून को 321 केंद्रों में 31185 लोगों, शनिवार पांच जून को 407 केंद्र में 34497 लोगों को, शुक्रवार चार जून को 354 केंद्रों में 24941 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!