Breaking News
जिलाधिकारी सविन बंसल ने राजपुर रोड स्थित सर्किल बार में आग लगने की घटना को गंभीरता से लिया और बार का लाइसेंस 15 दिन के लिए निलंबित कर दियाबीआईएस प्रमाणित वस्तुओं का उपयोग देश को बनाएगा आत्मनिर्भर : राज्यपालश्री एल.पी. जोशी ने टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) के रूप में पदभार ग्रहण कियाविरासत महोत्सव में आज भिन्न-भिन्न स्कूलों के 86 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर तरह-तरह की कलाओं में अपने-अपने हुनर का रोचक एवं अद्भुत प्रदर्शन कियाप्रारंभिक शिक्षा के द्वादश राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025 के द्वितीय दिवस का शुभारंभ उत्तराखंड की प्रथम महिला बॉडीबिल्डर प्रतिभा थपलियाल जी द्वारा किया गया

कांग्रेस के सैनिक सम्मान समारोह पर मौसम की मार, बदली गई तिथि

 कांग्रेस के सैनिक सम्मान समारोह पर मौसम की मार, बदली गई तिथि

कांग्रेस के सैनिक सम्मान समारोह पर मौसम की मार, बदली गई तिथि

 

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका जताई है। इसको देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने 19 अक्टूबर को होने जा रहे सैनिक सम्मान समारोह की तिथि में बदलाव किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 19 अक्टूबर को प्रदेश कार्यालय में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह को हाई अलर्ट के चलते स्थगित कर दिया है। अब कांग्रेस पार्टी का सैनिक सम्मान समारोह आगामी 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा।

 

कांग्रेस पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी का कहना है 19 तारीख को प्रदेश मुख्यालय में सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन होना था। मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है और रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में कांग्रेस ने यह निर्णय लिया है कि सैनिक सम्मान समारोह 19 तारीख की बजाय 21 तारीख को आयोजित किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी ने अपने अन्य कार्यक्रम यथावत रखे हैं। बता दें कि, भारी बारिश की आशंका के चलते अब कांग्रेस पार्टी 21 तारीख को सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन कर रही है। समारोह में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस पार्टी के चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। इस दिन भूतपूर्व सैनिकों जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी है व 1962, 1965 और 1971 और कारगिल युद्ध के दौरान जो सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए हैं, उनके परिजनों को पार्टी की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!