राजभवन में तीन दिवसीय अखंड पाठ का समापन,राज्य की खुशहाली की कामना
उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 15 सितंबर 2025
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में राजभवन में चल रहा तीन दिवसीय अखंड पाठ का सोमवार को समापन हो गया। राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सम्मुख मत्था टेककर देश और प्रदेशवासियों की सुख, शांति, समृद्धि व उत्तरोत्तर प्रगति के लिए अरदास की।
समापन अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को उनके चार वर्ष के सफल कार्यकाल पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी राज्यपाल कौशल किशोर शुक्ल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।