Breaking News

आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

 आयुक्त गढ़वाल मण्डल की अध्यक्षता में  स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार की अध्यक्षता में शिविर कार्यालय ईसी रोड़ में स्मार्ट सिटी के इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सिस्टम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में आयुक्त गढवाल मण्डल ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग इस प्रकार किया जाए की शासकीय कार्यप्रणाली को सरल बनाकर जनमानस को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम का महत्व तभी है जब उनका व्यवहारिक उपयोग हो तथा सम्बन्धित विभाग को तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान हो इसके लिए महत्वपूर्ण सम्बन्धित विभागों को इन्टिग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर से रियल टाइम सूचना प्रेषित की जाए। उन्होंने आंगनबाड़ी, नगर निगम, पुलिस, शिक्षा विभाग से स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत किये गए कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्यों में लापरवाही करने वाली एजेंसी/ठेकेदारों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम को उनके जोनल आफिस में वेलनेस सिस्टम बनाते हुए जोनल आफिसों मेे भी जन्म-मृत्यु रजिस्टेªशन, हाउस टैक्स, शिकायत आदि के निस्तारण की व्यवस्था बनाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्मार्ट सिटी के

अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में जो भी तकनीकि योजनाए बनाई जा रही है उसमें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी लिया जाए ताकि व्यवहारिक कार्ययोजना बनाई जा सके।
बैठक में मुख्य नगर अधिकारी नगर निगम मनुज गोयल, अपर आयुक्त गढ़वाल मण्डल नरेन्द्र क्वीराल, सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बरनिया, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, स्मार्ट सिटी के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!