कर्नल कोठियाल ने सच्चिदानंद प्रभु से लिया आशीर्वाद
कर्नल कोठियाल ने सच्चिदानंद प्रभु से लिया आशीर्वाद
-सच्चिदानद ने उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिए दिया आशीर्वाद
देहरादून, आम आदमी पार्टी के वरिष्ट नेता और सीएम प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल ने जन्माष्टमी पर पूरे देश और प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी।इस दौरान वो देर शाम देहरादून के इस्कॉन मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने उत्तराखंड के नवनिर्माण और विकास के लिए प्रार्थना की। उन्होंने इस दौरान कहा ,आज भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी है और बुराई के अंत के लिए जैसे भगवान कृष्ण ने जन्म लिया वैसे अब उत्तराखंड में भी सबको मिलकर बुराई के अंत के लिए एकजुट होना पड़ेगा। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने वृंदावन से आए प्रमुख पुजारी सच्चिदानंद प्रभुजी से उत्तराखंड नवनिर्माण के लिए आशीर्वाद लिया।
इस दौरान सच्चिदानंद प्रभुजी जी ने कर्नल कोठियाल को आशीर्वाद देते हुए कहा,उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी होना चाहिए,जिसके लिए उन्होंने कर्नल कोठियाल को आशीर्वाद दिया । इस दौरान देहरादू इस्कॉन के प्रमुख पुजारी जगदीश प्रभुजी ने विशिष्ट अतिथि भक्त कर्नल अजय कोठियाल प्रभुजी और सभी भक्तों का स्वागत करा और यह आशा जताई की हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी उत्तराखंड बनना महत्वपूर्ण है। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा,मुझे आज कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मिला और यहां मौजूद रहते हुए अहसास हुआ जैसे हम साक्षात हिंदुओं की आध्यात्मिक राजधानी में बैठे हैं। इस दौरान कर्नल कोठियाल ने वहां मौजूद सभी भक्तों से मुलाकात की और सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी।