सर्द मौसम ने ली करवट, गंगोत्री यमुनोत्री में बर्फबारी शुरू
उत्तराखंड(उत्तरकाशी),शुक्रवार 23 जनवरी 2026
पहाड़ों में आखिर कुदरत की इमरजेंसी हट गई और इस सीजन की पहली बर्फबारी बर्फ शुरू हो गई है।
शुक्रवार को मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हुई है उत्तरकाशी जनपद के गंगोत्री -यमुनोत्री धाम समेत ऊंचाई क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तरकाशी के सभी तहसीलों में काले बादल तड़के सुबह से ही मंडरा रहे हैं है। लोक आसमान पर टकटकी लगाए बारिश और बर्फबारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
वहीं जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने ऊंचाई वाले इलाकों में संभावित बर्फबारी को देखते हुए बीआरओ, लोक निर्माण विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। डीएम ने सभी अधिकारियों और फील्ड स्टाफ को निर्देश दिए हैं कि स्नोफाल के दौरान सड़कें बंद न हों और किसी भी स्थिति में लोगों की आवाजाही प्रभावित न होने पाए। गौरतलब है कि इस मौसम में अब तक पहाड़ी इलाके लगभग बर्फ से खाली रहे हैं और मैदानी क्षेत्रों को भी सर्दियों की बारिश नहीं हुई है।
बर्फ की कमी इतनी ज्यादा हो चुकी है कि उसकी भरपाई करना अब लगभग नामुमकिन लगता है। वहीं, मैदानी इलाकों पर भी सर्दियों के सूखे (विंटर ड्रॉट) का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, अब पहाड़ों और मैदानों में एक साथ अच्छी बारिश-बर्फबारी की उम्मीद की एक किरण दिखाई दे रही है, जिससे मुरझाई उम्मीदों को नया जीवन मिला है। लंबे समय से चला आ रहा यह कठिन सूखा दौर (जिंक्स) जल्द टूट सकता है और सामान्य सर्दियों जैसा मौसम लौट सकता है।