Breaking News

सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

 सीएम धामी ने पीएम मोदी से की मुलाकात

 

उत्तराखंड में कॉमन यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसौदा तैयार करने वाली कमेटी ने अपना काम पूरा कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दोबारा चुने जाने पर विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन को सामान्य नागरिक संहिता लागू करने की प्रतिबद्धता जताई थी। उत्तराखंड की जनता ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को लगातार दूसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सामान्य नागरिक संहिता लागू करने के संबंध में जनता से किये गये वादे को पूरा करने के अपने संकल्प को दोहराया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली का दौरा कर रहे हैं। कल उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में आज मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। जिसमे उन्होंने अपनी कुछ मांगे मोदी के सामने रखी, इसके अलावा प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा, बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में बात की है ।

ये मांगे रखी गयी CM धामी की ओर से

किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट एवं 7000 करोड़ की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध, गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3 हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर PPP मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया है।

इसके साथ ही साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क हेतु 410 करोड़ अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट देहरादून – टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री जी से आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु अनुरोध धामी की ओर से किया गया है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!