चुक्खुवाला काली मंदिर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया। - Shaurya Mail

Breaking News

चुक्खुवाला काली मंदिर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया।

 चुक्खुवाला काली मंदिर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया।

चुक्खुवाला काली मंदिर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन किया।

(मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खाजान दास उपस्थित रहे)

उत्तराखंड (देहरादून) सोमवार 2 जुलाई 2021

आज पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू) के द्वारा डंगवाल मार्ग चुक्खुवाला मे काली मंदिर में कोविड वैक्सिनेशन कैम्प लगाया गया।

आज सुबह 9:00 बजे पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू) व उनके सहयोगियों वैक्सीन लगवाने वाले क्षेत्रवासियों को टोकन देना शुरु किया। उन्होंने 20 – -20 टोकन के चरण बनाए जिससे कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके व वहां पर भीड़ जमा ना हो इसलिए उन्होंने टोकन की व्यवस्था की।

उन्होंने सभी के नाम, आधार न0, मोबाइल न0, रजिस्टर में अंकित किए। उन्हें निश्चित समय पर आने के लिए कहा गया। जिससे एक ही समय में भीड़ एकत्रित न हो।

माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खाजान दास, श्री विजय थापा जी ने 11:00 बजे कोविड वैक्सिनेशन कैम्प की शुरुआत की। जहां पर डॉक्टरों की टीम ने वैक्सीनेशन के कार्य का शुभारंभ किया। सभी क्षेत्रवसियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सोशल किया व अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाई।

पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू) ने बताया कि आज 200 वैक्सीन लगाई जाएंगी। पहले भी 45 प्लस वालों के लिए कैम्प लगाया गया था और आगे भी इसी प्रकार कैम्प की व्यवस्था की जाएगी जिससे अधिक से अधिक लोगों के वैक्सीन लगाई जा सके।

पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू) ने समस्त क्षेत्रवासियों धन्यवाद दिया कि उन्होंने कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर कैम्प को सफल बनाया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम का धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में पार्षद राजेश शंकर (बिट्टू) के साथ सुनील सोनकर, जपनीत सिंह, महेश गुप्ता, राहुल सोनकर, सागर सोनकर, प्रवेश गौतम, मधु गहलोत आदि अन्य सदस्य मोजूद रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!