सात सितंबर को नैनीताल जाएंगी मुख्य सचिव
उत्तराखंड(नैनीताल),शुक्रवार 06 सितंबर 2024
उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सात सितंबर शनिवार को नैनीताल भ्रमण पर जाएंगी। मुख्य सचिव छह घंटे नैनीताल में रहेंगी।
अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि मुख्य सचिव प्रातः आठ बजे देहरादून से प्रस्थान कर नौ बजे कैलाखान हैलीपेड पहुचेंगी। वहां से वह कार से राज्य अतिथि गृह नैनीताल आएंगी और 11 बजे से उत्तराखंड उच्च न्यायालय में आहुत बैठक में प्रतिभाग करेंगी। इसके बाद अपराह्न तीन बजे कैलाखान हैलीपेड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगी।