उत्तराखंड विद्युत नियामक के अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद काे मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ - Shaurya Mail

Breaking News

उत्तराखंड विद्युत नियामक के अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद काे मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ

 उत्तराखंड विद्युत नियामक के अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद काे मुख्य सचिव ने दिलाई शपथ

उत्तराखंड(देहरादून),गुरुवार 28 नवंबर 2024

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने बुधवार को सचिवालय में उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) के नए अध्यक्ष मदन लाल प्रसाद को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम और आयोग की सचिव नीरज सती भी उपस्थित थीं।उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने मदन लाल प्रसाद को उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया था। इससे पहले मदन लालप्रसाद नियामक आयोग के सदस्य (तकनीकी) पद पर नियुक्त किया गया था। मदन लाल प्रसाद ने ऊर्जा विभाग में बतौर सहायक अभियंता सेवा शुरू की थी। उन्होंने अपनी योग्यता व कार्यकुशलता की बेहतरीन क्षमता से यूपीसीएल के निदेशक परिचालन के पद पर पहुंचकर ऊर्जा के क्षेत्र में राज्य में बेहतरीन कार्य किये। निदेशक परिचालन के पद से रिटायर होने के बाद प्रसाद को पहले विद्युत नियामक आयोग में सदस्य और बाद में आयोग के अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!