मुख्यमंत्री ने ‘आदर्श चम्पावत’ के लोगो का किया विमोचन - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री ने ‘आदर्श चम्पावत’ के लोगो का किया विमोचन

 मुख्यमंत्री ने ‘आदर्श चम्पावत’ के लोगो का किया विमोचन

उत्तराखंड(चंपावत),शुक्रवार 14 नवंबर 2025

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को टनकपुर में आयोजित सहकारिता मेले में ‘आदर्श चम्पावत’ के लोगो का विमोचन किया। यह लोगो मुख्यमंत्री धामी की दूरदृष्टि और परिकल्पना पर आधारित है, जिसके माध्यम से चंपावत को शासन, विकास, जनसहभागिता और पर्यावरणीय संतुलन का ‘मॉडल जिला’ बनाने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाया जा रहा है। यही चार स्तंभ मिलकर “आदर्श चंपावत” को उत्तराखंड ही नहीं,बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल जिला बनाने की दिशा में अग्रसर कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस लोगो में ऐतिहासिक मंदिर चंपावत की प्राचीन सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का प्रतीक है। यह संदेश देता है कि विकास की यात्रा में हमारी आस्था, परंपरा और गौरवशाली इतिहास सदैव मूल आधार रहेंगे।लोगो में हरियाली और पर्वतीय आभा दर्शायी गई है, जो क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता और पर्यावरणीय समृद्धि को दर्शाती है। लोगो में गियर जिले में बढ़ते औद्योगिक और तकनीकी नवाचार का प्रतीक हैं। यह इंगित करता है कि सरकार का उद्देश्य केवल पारंपरिक विकास नहीं, बल्कि रोजगार, स्टार्टअप, उद्यमिता और तकनीकी प्रगति को भी प्रोत्साहित करना है।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!