Breaking News

मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की 39 योजनाओं का लोकार्पण व 184 योजनाओं का किया शिलान्यास

 मुख्यमंत्री ने हरिद्वार की 39 योजनाओं का लोकार्पण व 184 योजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तराखंड(हरिद्वार),गुरुवार 30 नवंबर 2023

केंद्र सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम विकसित भारत संकल्प यात्रा के 15 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आभासी माध्यम से देश की जनता को संबोधित किया। जनपद में नगर क्षेत्रांतर्गत राजकीय ऋषिकुल आयुर्वेदिक कालेज में उपस्थित जनसमुदाय ने उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के संबोधन के लाइव प्रसारण को ध्यान से देखा व सुना। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनीताल से आभासी माध्यम से जनपद की 28.32 करोड़ रुपये की लागत की 39 योजनाओं का लोकार्पण और 54.30 करोड़ लागत की 184 योजनाओं का शिलान्यास किया।

कार्यक्रम स्थल पर लोकसभा सदस्य रमेश पोखरियाल निशंक ने इन योजनाओं का भौतिक रूप से शिलान्यास व लोकापर्ण किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत की इस संकल्प यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर सदी के इस महानतम कार्यक्रम के साक्षी बने। उन्होंने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि जनपद में प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत 103233 किसानों को सीधे डीबीटी के माध्यम से योजना का लाभ मिला है। वहीं प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर 10 लाख 11 हजार 48 खाते खुलवाए गए हैं, जिसमें आज 400 करोड रुपए से अधिक की पूंजी जमा हो चुकी है।

उन्होंने बताया की मनरेगा के अंतर्गत 63000 जॉब कार्ड जो कि प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के तहत 8 लाख 99 हजार 600 कार्ड धारक योजना का लाभ ले रहे हैं। इसके अलावा समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग पेंशन योजना में 12603 एवं विधवा पेंशन योजना में 29109 व्यक्ति योजना का लाभ ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि जनपद में 5492 स्वयं सहायता समूह की 54920 महिलाओं को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल रहा है। उन्होंने सिल्क्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए अंत तक मौके पर डटे रहने के लिए मुख्यमंत्री, बचाव दल व केंद्र सरकार की सहायता के लिए धन्यवाद दिया।

निशंक ने सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के 09 लाभार्थियों में प्रत्येक को एक लाख तीस हजार के चेक व घर की चाबी, एनआरएलएम के 10 समूहों में प्रत्येक को 6 लाख रुपये के चेक, प्रमाणपत्र का वितरण, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट के 08, समाज कल्याण की पेंशन योजना के 8 व कृषि विभाग की योजनाओं के 02 लाभार्थी शामिल हैं।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक, विधायक रुड़की प्रदीप बत्रा, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, सचिव एचआरडीए उत्तम सिंह चौहान, परियोजना निदेशक पीसी तिवारी, डीडीओ वेद प्रकाश, सीएमओ डॉ. मनीष दत्तमुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराड़ी, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष बीजेपी रुड़की शोभाराम, अध्यक्ष कृषि मण्डी समिति लक्सर चौधरी भीम सिंह, जिलाध्यक्ष बीजेपी संदीप गोयल सहित लाभार्थी व अधिकारी उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!