मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

 मुख्यमंत्री ने 1035 सहायक अध्यापकों को सौंपे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड(देहरादून),बुधवार 29 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज, पटेलनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में 1035 सहायक अध्यापकों (प्राथमिक शिक्षा) को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इनमें 17 विशेष शिक्षक शामिल हैं।

मुख्यमंत्री धामी ने नवनियुक्त शिक्षकों से कहा कि आज से उनके कंधों पर उत्तराखंड के भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी है। गुणवत्तापूर्ण और संस्कारयुक्त शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का सशक्त निर्माण संभव है। शिक्षक देश के उज्ज्वल भविष्य के शिल्पकार होते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षकों को बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ समाज, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध भी विकसित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। विद्यालयों के आधारभूत ढांचे के सुदृढ़ीकरण, डिजिटल शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण और कौशल विकास के क्षेत्र में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बताया कि बीते साढ़े चार वर्षों में राज्य में 28 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जो राज्य गठन के बाद पूर्ववर्ती सरकारों की तुलना में दो गुना से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं के भविष्य से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने देगी।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि पिछले साढ़े चार वर्षों में शिक्षा विभाग में 11 हजार 500 से अधिक नियुक्तियां दी गई हैं, जबकि 3 हजार 500 से अधिक पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रगति पर है।

कार्यक्रम में शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह, निदेशक माध्यमिक शिक्षा मुकुल कुमार सती, निदेशक प्राथमिक शिक्षा अजय नौडियाल, निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्ब्याल, अपर निदेशक कंचन देवराड़ी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!