मुख्यमंत्री धामी बोले- अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लाएं तेजी, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री धामी बोले- अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लाएं तेजी, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

 मुख्यमंत्री धामी बोले- अधिकारी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में लाएं तेजी, लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त

उत्तराखंड(हल्द्वानी),शनिवार 30 नवम्बर 2024

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हल्द्वानी में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यों के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत में तेजी लाने और गड्ढों को शीघ्र भरने के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शनिवार को हल्द्वानी स्थित एफटीआईआई सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग, ऊर्जा और पेयजल विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने जल जीवन मिशन और पीएम सूर्य घर-मुफ्त बिजली योजना सहित जनहित से जुड़ी योजनाओं के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को धरातल पर जाकर स्थलीय निरीक्षण करने और मानकों के अनुरूप योजनाओं को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारीगण सुनिश्चित करें कि शासन स्तर पर जिन योजनाओं को स्वीकृति मिल चुकी हैं, उन पर तेजी से कार्य किए जाएं। अधिकारियों को सड़कों पर वाहनों और आमजन की सुविधा के लिए प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पैराफिट और क्रैश बैरियर निर्माण में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित फॉरेस्ट सिटी पार्क का किया अवलोकन

मुख्यमंत्री ने हल्द्वानी में नवनिर्मित फॉरेस्ट सिटी पार्क का अवलोकन किया और पार्क परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाली बढ़ाने, स्वच्छ वातावरण बनाए रखने और नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए इस पार्क का निर्माण एक महत्वपूर्ण कदम है। यह पार्क हल्द्वानी शहरवासियों के लिए एक आदर्श स्थल के रूप में विकसित किया गया है जहां हर आयु वर्ग के लोग प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकते हैं और अपनी सेहत को भी बेहतर बना सकते हैं।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी पहुंचने पर विधायक बंशीधर भगत , सरिता आर्य, राम सिंह कैड़ा सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post