मुख्यमंत्री धामी ने फहराया झंडा, दिलाई संविधान उद्देशिका की शपथ - Shaurya Mail

Breaking News

मुख्यमंत्री धामी ने फहराया झंडा, दिलाई संविधान उद्देशिका की शपथ

उत्तराखंड(देहरादून),सोमवार 26 जनवरी 2026

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सशक्त, समृद्ध, आत्मनिर्भर और विकसित भारत के निर्माण के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के समग्र विकास के लिए सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से कार्य किए जा रहे हैं।

इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बलवीर रोड स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, प्रदेश महामंत्री दीप्ति रावत, विधायक खजान दास, प्रेमचन्द अग्रवाल सहित पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!