त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक - Shaurya Mail

Breaking News

त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

 त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक

उत्तराखंड(ऋषिकेश),बुधवार 27 नवंबर 2024

उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व संरक्षक त्रिवेंद्र सिंह पंवार के निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बुधवार को धामी ने पंवार के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को ढांढस बंधाया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंवार जी के निधन से उत्तराखंड की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। धामी ने कहा कि उन्होंने पहले ही इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए हैं।

बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है और संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व महापौर अनीता ममगांई, कपिल गुप्ता, राजीव थपलियाल, अधिवक्ता मनोज पंवार, यूकेडी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सनी भट्ट, केंद्रीय संगठन मंत्री उषा चौहान, नगर अध्यक्ष सौरभ सेमवाल, युद्ध वीर चौहान, कुंवर सिंह राणा, शाहिद आदि मौजूद थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!