Breaking News

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

 मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

मुख्यमंत्री की घोषणाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

 

रूद्रपुर, जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलक्टेªट सभागार में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में सिचांई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, विद्यालयी शिाक्षा विभाग, युवा कल्याण विभाग, पेयजल निगम,समाज कल्याण, धर्मस्वध्संस्कृति, खेल, गृह विभाग के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ विस्तृत रूप से मा0 मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की गयी घोषणाओं की विधानसभावार शासन स्तर पर शीघ्र ही समीक्षा की जायेगी। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं को गम्भीरता से लेते हुये कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जिस भी अधिकारी के स्तर पर किसी भी कारण से कार्य लम्बित है वे आवश्यक कार्यवाही करते हुये उनका शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे स्वंय अपने कार्य क्षेत्र में जाकर कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवत्ता को भी देखे व प्रत्येक कार्यो का अच्छी तरह से निरीक्षण कर ले ताकि कार्यो में कोई कमी न रहे एवं निरीक्षण की रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिनके द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट उपलब्ध नही करायी जायेग उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। उन्होने कहा कि विकास कार्य धरातल पर दिखना चाहिये। उन्होने अधिकारियों को कडे निर्देश दिये कि अधिकारी अपने स्तर पर कोई कार्य लम्बित न रखे। जिस किसी भी स्तर पर कार्यो से सम्बन्धित से वार्ता होनी है उनसे समन्वय बनाते हुये वार्ता कर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था व अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जो छोटे व न्यून्तम बजट वाले कार्य है उनको जनहित में प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करें।

समीक्षा के दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि मा0 मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत 08 घोषणाओं में से 02 घोषणाऐं विलापित व 06 घोषणऐं शासनध्जिला स्तर पर प्रगति पर है। उन्होने बताया कि विधानसभा रूद्रपुर मे 01, खटीमा में 4, गदरपुर में 02 एवं काशीपुर में 01 घोषणाऐं शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत मा0 मुख्यमंत्री की 04 घोषणाओं में 01 पूर्ण हो गयी है एवं 03 घोषणाएंे शासन स्तर पर लम्बित है। स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत विधानसभा सितारगंज में 02, गदरपुर में 01 एवं खटीमा की 01 घोषणा सामिल है। विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत 05 घोषणाओं में से 04 पूर्ण व 01 शासन स्तर पर लम्बित है। विद्यालय शिक्षा विभाग के अन्तर्गत विधानसभा खटीमा में 01, बाजपुर में 02, किच्छा में 01 व रूद्रपुर 01 घोषणा समिल है। युवा कल्याण विभाग के अन्तर्गत 03 घोषणाओं मे से 02 विलोपित व 01 शासन स्तर पर लम्बित है। पेयजल निगम के अन्तर्गत 06 घोषणओं में से 01 पूर्ण 02 अपूर्ण व 03 विलोपित है। विधानसभा खटीमा की 02 व गदरपुर की 01 घोषणा सामिल है। समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत 2 घोषणाऐं है जिनका कार्य प्रगति पर है। धर्मस्वध्संस्कृति विभाग के अन्तर्गत 06 घोषणाऐं है जिनमे से 02 पूर्ण व 4 अपूर्ण है। विधानसभा खटीम की 02, गदरपुर 02, किच्छा की 01 व नानकमत्ता की 01 घोषणा सामिल है। खेल विभाग के अन्तर्गत विधानसभा खटीमा की 01 घोषणा है जो शासन स्तर पर लम्बित है। गृह विभाग के अन्तर्गत 01 घोषण है जो शासन स्तर पर लम्बित है। जिलाधिाकरी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दियें है कि जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका लोकार्पण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 डीएस पंचपाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी आर्या, जिला शिक्षा अधिकारी ऐके सिंह, , जिला अर्थ एवं सख्यांधिकारी ललित चन्द्र आर्य, जिला क्रीडा अधिकारी रशिका सिद्दकी, जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहन सिंह नगन्याल, जिला समाज कल्याण अधिकारी किशोर कुमार आदि उपस्थित थे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!