Breaking News

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। 

 मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। 

(एफएचटीसी के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग हर घर जल प्रमाणीकरण के अवशेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए)

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक आयोजित की गई।

मुख्य विकास अधिकारी ने एफएचटीसी के कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग हर घर जल प्रमाणीकरण के अवशेष कार्यों को अगली बैठक से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिए कि लम्बित कार्यों वाली डिविजन को नोटिस प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने व्यय का माहवार लक्ष्य निर्धारित करते तथा समीक्षा करने के निर्देश देते हुए व्यय न करने वाली डिविजनों को नोटिस प्रेषित करने को कहा। उन्होंने पीडब्लूएस जीओ टैगिंग की प्रत्येक दिन मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। सामुदायिक अंशदान की न्यून प्रगति पर जिला पंचायतीराज अधिकारी को समन्वय करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगबाड़ी एवं स्कूलों के अवशेष प्रमाणीकरण कार्यों को अगली बैठक से पूर्व करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अधीक्षक अभियन्ता नमित रमोला, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य कृषि अधिकारी लतिका सिंह, जिला पंचायतीराज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, सहित पेयजल निगम एवं जल संस्थान, शिक्षा, बाल विकास विभाग आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Rakesh Kumar Bhatt

https://www.shauryamail.in

Related post

error: Content is protected !!